
नदबई के अटल सेवा केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में गुरुवार को उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में बिजली, पानी, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। जहां, एसडीएम गंगाधर मीणा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए।
कुल 11 परिवाद प्राप्त, समाधान के दिए निर्देश
एसडीएम गंगाधर मीणा ने बताया कि, जनसुनवाई में कुल 11 परिवाद प्राप्त हुए। इनमें बिजली और पानी की समस्याओं के साथ ही खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने और सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें मुख्य रहीं। एसडीएम मीणा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा, लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इन लाभकारी योजनों लाभ उठा सकें। एसडीएम ने कहा कि सरकार आम जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा, ताकि ग्रामीण स्तर पर जागरूकता बढ़े और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस मौके पर नगर पालिका ईओ दीपा यादव, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता आशा बोहरा, बिजली विभाग सहायक अभियंता शिव सिंह मीणा, पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश चौधरी, जलदाय विभाग सहायक अभियंता मनोज चौधरी, वन विभाग रेंजर राहुल, सीडीपीओ महेंद्र प्रताप सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।