ब्रज में हो रही जय जयकार, नन्द घर लाला जायो है: नदबई में श्रीमद् भागवत कथा में धूमधाम से मनाया नंदोत्सव

नदबई– नगर रोड स्थित चुंगी के पास चल रही श्रीमद् भागवत कथा में नंदोत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथावाचक भागवत भास्कर श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री ठाकुर जी द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई गई। जैसे ही उन्होंने भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग आरंभ किया, पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भक्ति के सागर में डूब गए।

कृष्ण जन्म पर गूंज उठे जयकारे
कथा के दौरान “ब्रज में हो रही जय जयकार, नन्द घर लाला जायो है” जैसे भजनों की मधुर धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। भगवान कृष्ण के जन्म का वर्णन सुनकर सभी भावविभोर हो गए। नंदोत्सव के अवसर पर कथा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया था, और भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गई। महिलाओं ने भजनों पर नृत्य कर नंदोत्सव को और भी आनंदमय बना दिया।

श्रद्धालुओं के लिए भव्य आयोजन
कथा सुनने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजनकर्ता दीपक कटारा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त पंडाल लगाया गया है, जिससे सभी आराम से कथा सुन सकें। शाम को आरती और प्रसादी वितरण के साथ नंदोत्सव का समापन हुआ।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर घनश्याम शर्मा, दीपक कटारा, अवधेश कटारा, लखमी कटारा, अजय कटारा, ठाकुर दास, सतीश कटारा, मुकेश कटारा, हरीश कटारा, हार्दिक कटारा, अनी कटारा, अंकित उपाध्याय, अमित पंडित, नितिन पंडित, शुभम कटारा, देवेश शर्मा, ऋतिक शर्मा, पिंटू शर्मा, दिलीप शर्मा, कृष्णा शर्मा, गुड्डन एवं समस्त कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *