
बयाना कस्बे के पंचायत समिति रोड पर
मंगलवार रात एक होटल में खाना खाने आए बाइक सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाश नशे की हालत में थे और होटल स्टाफ से गाली-गलौज कर रहे थे। स्टाफ द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर बदमाश नाराज हो गए और होटल से निकलते समय अवैध कट्टे से दो राउंड फायर कर फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ बाबूलाल गुर्जर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों का करीब 15 किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।
होटल मालिक शंभू सिंह ने बताया कि पंचायत समिति रोड पर स्थित उसके होटल में मंगलवार रात करीब 9:30 बजे तीन बाइकों पर सवार होकर छह युवक खाना खाने आए। युवक शराब के नशे में थे और होटल स्टाफ से गाली-गलौज कर रहे थे। स्टाफ द्वारा उन्हें ऐसा करने से मना करने पर वे नाराज हो गए और मारपीट पर उतारू हो गए। होटल से बाहर जाते वक्त बदमाशों ने स्टाफ की ओर अवैध कट्टे से दो राउंड फायर किए और वहां से फरार हो गए।
एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि सूचना मिलते ही होटल मालिक को साथ लेकर संभावित स्थानों पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।