
गुरुद्वारा नानक दरबार में हर साल की तरह इस साल भी गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाने की भव्य तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में रविवार को गुरुद्वारे में नवयुवक मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गुरुद्वारे के ग्रंथी भाई हरबंस सिंह खालसा ने की। बैठक में प्रकाश पर्व से जुड़ी विभिन्न तैयारियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और उन्हें सफल बनाने के लिए नवयुवकों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
ग्रंथी भाई हरबंस सिंह खालसा ने बताया कि 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा। इस मौके पर कीर्तन, अरदास, और लंगर सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले 17 दिसंबर से 6 जनवरी तक प्रतिदिन प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी। कुल 21 प्रभात फेरियों का आयोजन होगा, जो हर दिन सुबह गुरुद्वारे से शुरू होकर पंजाबी कॉलोनी होते हुए वापस गुरुद्वारे पर समाप्त होंगी। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नवयुवकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
इस मौके पर वरुण तनेजा, मोक्ष शर्मा, मनीष सचदेवा, सूरज अरोड़ा, जतिन सहगल, धीरज अरोड़ा, प्रथम खंडूजा, तुषार सहगल, जतिन अरोड़ा, घनश्याम सहगल, प्रणव सहगल आदि मौजूद थे।