
नदबई के लुहासा गांव में एक युवक ग्राइंडर मशीन से बोल्ट काट रहा था। बोल्ट काटते समय ग्राइंडर मशीन अचानक युवक के हाथ से फिसल गई और मशीन गाल पर जा कर लगी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, गांव लुहासा का रहने वाला पासवान (25) पुत्र राधा चरण गांव में ही एक बोल्ट को ग्राइंडर मशीन से काटने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान ग्राइंडर मशीन अचानक उसके हाथ से फिसल गई और सीधे उसके चेहरे पर जा लगी, जिससे पासवान के गाल पर गहरी चोट लग गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने घायल युवक को तत्काल राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने पासवान की हालत गंभीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे से गांव में हड़कंप मच गया।