
नदबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पासपोर्ट बनवाने के चक्कर में पति ने अपने आपको अविवाहित बताकर पासपोर्ट बनावा तो लिया। जब इसकी जानकारी पत्नी को मिली, तो पत्नी ने अपने पति के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज कराया। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने शादीशुदा होने के बावजूद पासपोर्ट आवेदन में अविवाहित दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया।
पुलिस के अनुसार, 210 पशुराम नगर एटा निवासी प्रति शर्मा पुत्री जयन्ती प्रसाद ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि, विवाहिता की शादी 2 जुलाई 2017 को नदबई निवासी लव कुमार पुत्र अमरनाथ झा से हुई थी। शादी के बाद से ही उनके बीच आपसी मतभेद शुरू हो गए थे। जिसको लेकर एटा न्यायालय में विवाहिता का अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीडन का मामला विचाराधीन है। विवाहिता ने बताया कि 2019 से वह अपने पिता के घर में रह रही है। इस बीच, हाल ही में उन्हें जानकारी मिली कि उसके पति लव कुमार ने अपने पासपोर्ट फॉर्म में खुद को अविवाहित दर्शाते हुए गलत जानकारी दी है, जबकि वे शादीशुदा हैं। विवाहिता ने आरोप लगाया है कि, उसके पति लव कुमार ने पासपोर्ट फॉर्म में अविवाहित बताकर सही तथ्य छिपाया और थाने की फर्जी आख्या लगवाकर पासपोर्ट हासिल किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।