
नदबई क्षेत्र के लुलहारा गांव में दिवाली की रात एक टैंट की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरस्त थी कि, आसपास की 4 से 5 दुकानें भी चेपट में आ गई। आग लगने से पीड़ित दुकानदार को बड़ा नुकसान हुआ। दिवाली की खुशियों के बीच हुई, इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानदार का लाखों का नुकसान हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव लुलहारा निवासी डालचंद पुत्र रामदयाल ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, गांव लुलहारा बस स्टैंड पर उसकी टैंट की दुकान है, जो कि पीड़ित की पत्नी रेखा के नाम है। वह दिवाली के त्यौहार के कारण अपनी दुकान जल्दी बंद कर घर चला गया था। इसी दौरान, अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई। रात के समय गांव के लोगों ने दुकान से उठती लपटें देखीं और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
आग लगने के बाद, लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की 4–5 अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। पीड़ित डालचंद का कहना है कि, इस घटना से उसका लगभग 50 से 60 लाख का सामान जलकर खाक हो गया है। दुकान में विभिन्न टेंट,बर्तन,और अन्य सजावटी सामान रखा हुआ था।वहीं आसपास की 4–5 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई।आग इतनी भयंकर थी कि, दुकानों की छत की पट्टियां तक टूट कर नीचे आ गिरी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार डालचंद ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने बताया कि आग की घटना से उनको भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात कारणों से लगी इस आग की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं यह कोई शरारती तत्व की हरकत तो नहीं थी।