
नदबई के मुख्य रेलवे फाटक के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हलैना की ओर से आ रहा एक लोडेड कैंट्रा ट्रक बेकाबू होकर फाटक से पहले बने डिवाइडर पर जा चढ़ा। घटना के चलते आसपास के दुकानदारों और वहां से गुजर रहे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। घटना गुरुवार रात की है।
डिवाइडर पर चढ़ा बेकाबू ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज गति से बाजार की ओर आ रहा था। रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही ट्रक बेकाबू होकर सीधे डिवाइडर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर और वाहन कोई भी चपेट में नहीं आया।
मुख्य बाजार में मच गया हड़कंप
घटना के समय ट्रक मुख्य बाजार में प्रवेश कर रहा था। ट्रक के बेकाबू होते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार तेज आवाज सुनकर अपनी-अपनी दुकानों से बाहर आ गए और मौके से गुजर रहे लोग जान बचाकर दुकानों में घुस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल कर ट्रक को डिवाइडर से हटवाया। आसपास के लोगों का कहना है कि, अगर ट्रक डिवाइडर पर न चढ़ता और सीधे बाजार में घुस जाता, तो बड़ी हादसा हो सकता था। घटना के वक्त बाजार में भीड़ नहीं थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।