
नदबई कस्बे में मंगलवार को 5 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुवात धनतेरस से हुई। मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में खास रौनक दिखाई दी, जहां लोगों ने बाजार में जमकर खरीदारी की। कस्बे के मुख्य बाजार में ज्वैलरी शॉप, रेडीमेड कपड़ों की शॉप, इलेक्ट्रॉनिक शॉप और वाहन शोरूम में बड़ी संख्या में ग्राहक जुटे और दुकानदारों के चेहरे भी उत्साह से खिले नजर आए।
सोने चांदी की जमकर खरीददारी
धनतेरस के मौके पर नदबई के बाजार में पारंपरिक रूप से सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में जबरदस्त वृद्धि देखी गई। ज्वेलरी की दुकानों में लोगों ने सोने और चांदी के सिक्कों और कई डिजाइनों के लक्ष्मी–गणेश और गहनों की जमकर खरीदारी की। स्वर्णकार सोनू सहगल ने बताया कि पिछले साल धनतेरस पर सोने का भाव करीब 61 हजार 500 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 73 हजार 300 रुपए के करीब थी। वहीं अबकी बार सोना 81 हजार रुपए, चांदी एक लाख रुपए है।
बर्तनों की दुकान पर लोगों की लगी भीड़
इसके अलावा, कई लोग बर्तन खरीदने के लिए भी बर्तनों की दुकानों पर पहुंचे, क्योंकि भारतीय परंपरा में धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। बर्तन दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर कई आकर्षक डिजाइनों के पीतल, स्टील और अन्य धातुओं के बर्तन सजाए। जहां दुकानों पर बर्तन खरीदने वालों की भीड़ देखने को मिली। बर्तन दुकानदार भगवान दस ने बताया कि, हस्ते से लेकर महंगे और हल्के से लेकर मजबूत वेरायटी के बर्तन दुकान पर उपलब्ध हैं।
कपड़ों की दुकानें रहीं गुलजार
रेडिमेट कपड़े की दुकानों में भी लोगों ने खूब खरीदारी की। विशेष रूप से, महिलाएं और बच्चे नए कपड़े खरीदने के लिए पहुंचे। दुकानदारों ने भी त्योहार को ध्यान में रखते हुए आकर्षक छूट और विशेष ऑफर्स दिए, जिससे लोगों का उत्साह और बढ़ गया। कहीं न कहीं पिछले बार के मुकाबले इस बार धनतरेस पर बाजार में लोगों ने अच्छी खरीददारी की।
इलेक्ट्रॉनिक चीजों की अच्छी बिक्री
धनतेरस पर नदबई में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी काफी मांग रही। दुकानदार अभिषेक खंडेलवाल ने बताया कि, लोग इस शुभ दिन पर नए टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और मोबाइल फोन जैसी चीजें खरीदने के लिए इलेक्ट्रॉनिक शोरूमों में पहुंचे। विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर आकर्षक ऑफर और छूट ने ग्राहकों की भीड़ बढ़ा दी।
नई बाइक, स्कूटी लेने शोरूम पहुंचे लोग
इसके साथ ही, मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों की खरीदारी भी इस दिन विशेष रही, जिससे वाहन डीलर्स के शोरूम भी ग्राहकों से गुलजार रहे। वाहन शोरूम के मालिकों ने धनतेरस से 5 दिन पहले से शोरूम को सजा कर तैयार कर दिया था। धनतेरस के दिन वाहन खरीदने के लिए सुबह से वाहन शोरूमों पर लोग पहुंचे और अपने पसंदीदा वाहन खरीद कर सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली।