
पूर्व विदेश मंत्री कुंवर नटवर सिंह की स्मृति में स्व. सरदार कु.नटवर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट नटवर प्रीमियर लीग (NPL) का आयोजन अगले महीने यानी दिसंबर में होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता नदबई विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी। नदबई विधायक जगत सिंह ने शनिवार दोपहर 3 बजे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही NPL टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण किया। NPL टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 दिसंबर को होगा। जिसके रजिस्ट्रेशन 24 नवम्बर से 28 नवम्बर नदबई व उच्चैन में निशुल्क होंगे।
प्रतियोगिता दो चरणों में होगी आयोजित
विधायक ने बताया कि प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में पंचायत स्तर पर मुकाबले होंगे, जबकि दूसरा चरण नटवर प्रीमियर लीग (NPL) के नाम से खेला जाएगा। खेल का आयोजन नदबई के KMR स्टेडियम और उच्चैन क्रिकेट ग्राउंड पुलिस थाने के पीछे बाईपास रोड पर होगा।
पंचायत स्तर पर टेनिस बॉल से मुकाबले
पंचायत स्तर की प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जाएगी। इसमें नदबई क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत केवल से एक–एक टीम हिस्सा ले सकेगी। पंचायत स्तर की प्रतियोगिता में विजयी टीमें NPL के लिए क्वालीफाई करेंगी।
NPL में सफेद लेदर बॉल का इस्तेमाल
NPL का दूसरा चरण सफेद लेदर बॉल से खेला जाएगा। इसमें दोनों ब्लॉकों (नदबई और उच्चैन) से पंचायत स्तर पर चयनित Top 4-4 टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 8 टीमें लीग मुकाबलों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगी।
खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं
1. प्रत्येक टीम को दो-दो बैट नि:शुल्क दिए जाएंगे।
2. सभी खिलाड़ियों को टीशर्ट नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 28 वर्ष से कम होनी चाहिए और उनका जन्म 1996 के बाद हुआ हो।
विधायक ने खेलों के प्रति किया जागरूक
विधायक जगत सिंह ने बताया कि कुंवर नटवर सिंह के नाम से आयोजित यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय खिलाड़ियों को एकजुट करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा, इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ना और बच्चों को फिट रखना है। विधायक ने कहा कि, हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं जो हमारे क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाने में सहायक होगा और इस टूर्नामेंट से हमको ऐसी प्रतिभाएं भी देखने को मिल सकती है, जो क्रिकेट के दुनिया में आगे नाम कमाएगा।
विजेता टीम को दिया जाएगा 51 हजार का पुरस्कार
विधायक ने कहा है कि, NPL प्रतियोगिता के विजेता टीम को 51 हजार का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि यह आयोजन हर वर्ष आयोजित करने का प्रयास रहेगा और इसे भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
पंजीकरण की अपील
विधायक ने सभी से अपनी टीमों का पंजीकरण समय पर सुनिश्चित करने की अपील की। प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि, यह आयोजन नदबई क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए एक नई पहचान बनाने का माध्यम बनेगा।