
सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार शाम करीब 4 बजकर 10 मिनट पर हेलिकॉप्टर से अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे। उनके हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए गांव के पास ही हेलीपैड बनाया गया। सबसे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने गांव के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। उसके बाद सीएम पैदल चलकर अपने देवताओं की थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने देवताओं की पूजा अर्चना की। वहीं सीएम ने गांव की पैदल परिक्रमा की और लोगों से दिवाली की रामा श्यामा की। इस दौरान ग्रामीणों ने जगह– जगह सीएम भजनलाल शर्मा का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। गांव में बने देवी के मंदिर में सीएम ने गुरु रामदास जी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी।
मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कहा कि, पूरे देश के लिए और राजस्थान प्रदेश के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ी सौगात दी है, मैं कहता हूं, जो हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं। वो करते हैं और आपने देख लिया होगा। 70 साल से ऊपर जो हमारे बुजुर्ग हैं। उनके लिए 5 लाख रुपए का इलाज फ्री और जितने भी हमारे सेंटर हैं, उनको दुरुस्त करना और बनाने का काम किया है। आज बहुत बड़ा कार्यक्रम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। आज धनतेरस है, अगले दिन दिवाली है और परसों गोवर्धन है, मैं सभी प्रदेश वासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं।ये त्यौहार ऐसा है, जो जीवन में खुशहाली लाता है। इस त्यौहार पर स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सभी की आशा और इच्छा पूरी हो।
उन्होंने कहा कि, राइजिंग राजस्थान हम ने पहली साल में किया है। जो हमने कहा था 6 लाख से ऊपर प्राइवेट सेक्टर में हम नौकरियां देंगे और हम उससे कई ज्यादा नौकरियों देंगे। राइजिंग राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत आगे जाएगा।
वहीं प्रशासन ने सीएम के एक दिवसीय दौरे के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसका ध्यान रखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर IG राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
