
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार शाम करीब 3:45 बजे अपने पैतृक गांव अटारी आ रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर गांव वालों में गजब का उत्साह है। गांव में जगह– जगह सीएम भजनलाल शर्मा का स्वागत किया जाएगा। सीएम अपने देवताओं की पूजा-अर्चना करेंगे और गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी है।
दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा मंगलवार को आरबीएम अस्पताल भरतपुर में पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के अंतर्गत क्रिटिकल केयर ब्लॉक के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस कार्यक्रम में CM भजन लाल शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री भाग लेंगे। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर हेलिकॉप्टर के जरिए सीएम भरतपुर पहुंचेंगे। फिर भरतपुर से शाम 3:45 बजे हेलिकॉप्टर से अपने पैतृक गांव अटारी आयेंगे। उनके हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए है गांव के पास ही हेलीपैड बनाया गया है।
प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम अपने पैतृक गांव में प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा गांव के विकास पर चर्चा करेंगे। जहां गांव की आवश्यकताओं, समस्याओं और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सीएम के इस दौरे से भरतपुर जिले के विकास कार्यों में तेजी आएगी। सीएम भजनलाल शर्मा गांव वालों से मुलाकात कर दिवाली की रामा श्यामा करेंगे।
वहीं प्रशासन ने सीएम के एक दिवसीय दौरे के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसका ध्यान रखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सोमवार रात को जिला कलेक्टर अमित यादव ने सहित अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया।