
नदबई–डहरा सड़क मार्ग पर बस स्टैंड के पास बुधवार देर रात को गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में जा घुसी। घटना में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि कार की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने तुरंत चालक को कार से सुरक्षित बाहर निकाला।
कार चालक की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार नदबई निवासी देवेंद्र, जो बस स्टैंड के पास चप्पल-जूतों की फड़ लगाते हैं, रोजाना की तरह देर रात अपना सामान गाड़ी में लोड कर शांति कॉलोनी स्थित घर जा रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड के पास अचानक एक गाय कार के सामने आ गई। कार चालक ने गाय को बचाने के चक्कर में कार को सड़क किनारे मोड दिया, लेकिन कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई।
तेज आवाज सुन मौके पर लगी लोगों की भीड़
हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार चालक को सुरक्षित कार से बाहर निकाला। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बिजली विभाग ने किया पोल दुरुस्त
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और शटडाउन कराकर क्षतिग्रस्त बिजली के पोल को ठीक किया।