
नदबई-खेरली सड़क मार्ग पर रविवार शाम करीब 6 बजे सड़क हादसा हो गया। खेरली थाना क्षेत्र के नगला माधोपुर गांव से भरतपुर लगन लेकर जा रही एक प्राइवेट बस का स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क किनारे नीम के पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बस के केबिन में घुस गया।
लगन लेकर जा रहे थे भरतपुर
गांव नगला माधोपुर के बृजलाल पुत्र गंगासहाय अपनी बेटी की लगन लेकर गांव के लोगों के साथ बस में सवार होकर भरतपुर जा रहे थे। बस जैसे ही नदबई-खेरली मार्ग पर गांव कटारा और नयावास के बीच पहुंची, अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक नीम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
ये हुए घायल
हादसे में बस चालक पप्पू, परिचालक गांव बीकरु निवासी श्यामवीर (42), नगला माधोपुर निवासी दीपक (21) और बृजलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक पप्पू टक्कर के दौरान केबिन में बुरी तरह फंसा पाया गया। अन्य यात्रियों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और तुरंत खेरली अस्पताल ले जाया गया। वहीं घायल परिचालक श्यामवीर, यात्री दीपक को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों घायलों के सिर, चेहरे में गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों ने दोनों घायलों का इलाज किया।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की और तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा।