
जयपुर फिटनेस फेस्टीवल द्वारा आयोजित प्रदेशस्तरीय बॉडी-बिल्डिंग प्रतियोगिता में नदबई क्षेत्र के दो खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन कर टॉप टेन में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। कबई निवासी अशोक मुखिया और बैलारा निवासी जयपाल सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल प्रतियोगिता में सफलता हासिल की बल्कि क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद अशोक मुखिया और जयपाल सिंह का मुख्य बाजार में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में बैंड-बाजे की धुन पर क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य बाजार में जगह-जगह दोनों विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। साथी खिलाड़ियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।
बता दें कि, जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर के बॉडी-बिल्डर्स ने हिस्सा लिया था। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अशोक मुखिया और जयपाल सिंह ने अपने अनुभव और मेहनत के बल पर टॉप टेन में जगह बनाई। इस मौके पर पिंटू सिंह, अजीत फौजदार, कल्ला सैनी, अमित कुमार, अंकित कुमार और अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।