मन की बात का 115वां एपिसोड: डिजिटल अरेस्ट पर PM बोले- फ्रॉड कॉल आने पर रुको, सोचो और फिर एक्शन लो, नदबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। जिसमें भाजपा नदबई शहर मंडल संयोजक रोहित उपाध्याय के नेतृत्व में बूथ संख्या 56 पर मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। मन की बात के रविवार को 115वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही।

उन्होंने कहा- कॉल आते ही रुकें। घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी निजी जानकारी न दें। स्क्रीन शॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।

दूसरा चरण है- ‘सोचो’। कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती, न पैसे मांगती है। अगर ऐसा है तो समझिए कुछ गड़बड़ है। इसके बाद तीसरा चरण ‘एक्शन लो’ फॉलो करें। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें।

पिछले महीने इस प्रोग्राम के 10 साल पूरे हुए हैं। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी के मन की बात पर एक किताब “मोदी संवाद” का विमोचन भी किया गया। तदोपरांत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ सदस्यता अभियान को गति देते हुए जनसम्पर्क किया एवं भाजपा की सदस्यता दिलाई ।

इस मौके पर विजय शर्मा, पूर्व पार्षद हरिशंकर उपाध्याय उर्फ़ लाई भईया ,चरन सिंह कोली, मुकेश अग्रवाल, रघुनंदन उपाध्याय, बबलू सोनी, बाबूलाल जिंदल, अलीमुद्दीन,श्याम सुंदर, महेश खंडेलवाल, विष्णु लवानिया, महेश कटारा, ओमप्रकाश सिनसिनवार, रणधीर सिंह, नाहर सिंह ,राजेश खंडेलवाल, गोविन्द शर्मा आदि लोग मौजूद थे।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *