
बिजली विभाग द्वारा कल 11KV उद्योग फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। जिसके कारण 11KV नाम-खेडा व उद्योग फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बाधित रहेगी। जिसके कारण बैलारा, नाम, खेडा, चोरपीपरी, डहरा रोड आदि क्षेत्र बाधित रहेंगे। यह जानकारी बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने दी है।