
बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से बाइक सवार फाइनेंस कर्मचारी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कर्मचारी को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल कर्मचारी के हाथ और पैर में गंभीर चोट आने से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना नदबई डहरा सड़क मार्ग पर गांव बुढ़वारी के पास मंगलवार रात की है।
जानकारी के अनुसार, कठूमर के गांव मुड़िया भरीथल के रहने वाले रिंकू चौधरी(24) पुत्र प्रेमसिंह फाइनेंस कर्मचारी है। वहा अपनी बाइक से गांव करीली से भरतपुर जा रहा था। इसी दौरान नदबई डहरा सड़क मार्ग पर गांव बुढ़वारी के पास उसकी बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिससे बाइक असंतुलित हो गई और रिंकू बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। वहीं मौके से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां डॉक्टरों ने घायल का इलाज किया, घायल रिंकू के हाथ और पैर में फ्रैक्चर आया है। डॉक्टरों ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।