
नदबई खेरली सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार 3 युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया।
108 एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी के अनुसार, अलीपुर खोरा के रहने वाले हरिसिंह(35) पुत्र गंगाराम, शैलेश(16) पुत्र हरिसिंह और भरतपुर निवासी विपुल(18) पुत्र हरिश्चंद बाइक पर सावर होकर ऐंचैरा से अपने गांव अलीपुर खोरा जा रहे थे। इसी दौरान नदबई खेरली सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पोल से जा टकराई। जहां बाइक सवार तीनों युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देख मौके से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नदबई के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया। डॉक्टरों ने बताया कि, हरिसिंह के सिर में गंभीर चोट आई है।हरिसिंह की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर दिया। शैलेश और विपुल के पैरों और हाथों में चोट आई है।