
नदबई नगर सड़क मार्ग पर गांव करीली के पास ब्रेकर पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार एक युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। घटना को देख आसपास के ग्रामीण तुरंत पहुंचे और घायल युवक को लहूलुहान हालत में नदबई के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक सिर के बल सड़क पर गिरा। जिससे युवक के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, नदबई के गांव गादौली निवासी दिनेश(23) पुत्र सोहनलाल अपनी बाइक से कठूमर से गादौली जा रहा था। बाइक थोड़ी स्पीड में थी। जहां गांव करीली के पास ब्रेकर पर बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक सवार दिनेश बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। घटना को देख आसपास के ग्रामीण तुरंत पहुंचे और घायल को सड़क से लहूलुहान हालत में राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि, घायल के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है।