भरतपुर सूचना केंद्र में निःशुल्क पुस्तकालय का शुभारंभ: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगी पुस्तकें व आधुनिक सुविधाएं

भरतपुर– शिक्षा को बढ़ावा देने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए सूचना केन्द्र में शुरू की गई लाईब्रेरी का संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा फीता काट कर शुभारंभ किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि यह पुस्तकालय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत किताबों में उपलब्ध है। ज्ञान की रोशनी से ही जीवन में अंधकार को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को लेकर लोग जागरुक है। परंतु सुविधाओं के अभाव में लोग बेहतर शिक्षा नहीं पा सकते हैं। जिसको लेकर इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, न्यूजपेपर, रेंफरेस पुस्तकें, कानूनी पुस्तक एवं सुजस, प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंधी किताबे छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के साथ उपलब्ध कराई जायेगी।

ज्ञात रहे कि जिला कलक्टर के निर्देशन में सूचना केन्द्र में स्थित लाइब्रेरी को नये सिरे से तैयार कर विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करते हुए शुरू किया गया है। सूचना केन्द्र पुस्तकालय की दुर्लभ पुस्तकों के संरक्षण के लिए जिला कलक्टर डॉ. यादव द्वारा स्वविवेक निधि से 7 शीशे एवं आयरन मेड पुस्तक रैक उपलब्ध करायी गई हैं। जिनमें विषयवार पुस्तकों को सैट करते हुए विद्यार्थियों के लिए अध्ययन हेतु लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय खुलने का समय कार्यालय दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे रहेगा। पुस्तकें लाइब्रेरी कक्ष में ही पढ़ने के लिए उपलब्ध रहेंगी, घर ले जाने के लिए उपलब्ध नहीं करायी जायेंगी।

  • Related Posts

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    नदबई में ट्रेन से टकराकर सांड ट्रेन के नीचे फंसा: रेलवे कर्मचारियों और गौ सेवकों की टीम ने बाहर निकाला

    अजमेर आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर एक बेसहारा गोवंश ट्रेन कोच के नीचे फंस गया। घटना के चलते ट्रेन को करीब 40 मिनट तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *