
बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सराय भम्बू में खांसी की सिरप समझकर गलती से कीटनाशक पीने से विवाहिता की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है, जब प्रियंका पत्नी लवकुश गुर्जर ने कमरे में अंधेरा होने के कारण गलती से कीटनाशक पी लिया।तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पहले सूरौठ (करौली) के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। हालांकि, जयपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी हालत और बिगड़ गई, जिसके बाद उसे दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।बयाना कोतवाली थाने के एसआई करतार सिंह ने बताया कि प्रियंका की शादी करीब ढाई साल पहले हुई थी और उसकी 10 महीने की एक बच्ची भी है। घटना की सूचना मिलने पर हलैना थाना क्षेत्र के गांव बारा खुर्द में रहने वाले उसके पीहर पक्ष के लोग भी दौसा पहुंचे। हालांकि, उन्होंने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए लिखित में अपनी सहमति दे दी।