
भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में दिवाली के मौके पर युवाओं ने प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी की, जिसके चलते कई दुर्घटनाएं होने से बची हैं। बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में होने के कारण भरतपुर में आतिशबाजी पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कुछ युवा बाइक और कार से लापरवाही से आतिशबाजी करते नजर आए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर आतिशबाजी के दौरान लापरवाही बरतने वाले युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
एक वीडियो में बाइक सवार तीन युवक सुभाष चौक-बामडा मंदिर रोड पर घर के बाहर पटाखे चला रहे युवक-युवतियों पर जानबूझकर जलता बम फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। बम के फूटते ही युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी शंभू दयाल गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई।
इसी तरह रेलवे स्टेशन के बाहर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें कार सवार युवक चलती कार की छत से स्काई शॉट फोड़ते नजर आ रहे हैं, जिससे राहगीरों में हलचल मच गई। मीराना रोड निवासी नीरज गोयल ने बताया कि उनकी प्राइवेट बस शनिवार रात घर के बाहर खड़ी थी, तभी बाइक सवार युवकों ने बस के नीचे जलता हुआ बम फेंक दिया, जिससे बस का डीजल टैंक फटने से बाल-बाल बचा। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। डिप्टी एसपी कृष्ण राज ने कहा कि लापरवाही से आतिशबाजी करने के वीडियो सामने आए हैं और बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उन्हें पहले शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया जाएगा, फिर लोगों के जीवन को संकट में डालने के मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।