
नदबई कस्बे में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कस्बे के लोग बंदरों की उछल कूद से परेशान और भयभीत हैं। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही लोग दिन की धूप का आनंद लेने के लिए अपनी छतों पर जाने से कतराने लगे हैं। उपाध्याय पाड़ा में बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। बंदरों ने एक मकान की छत पर लगे लोहे की रेलिंग पर उछल कूद कर तोड़ दिया। वहीं मंगलवार रात को बंदरों ने घर के पास खड़ा बिजली पोल को भी गिरा दिया। जिससे बिजली का पोल आधा टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान बिजली के तार भी सड़क पर फैल गए। जिससे इलाके में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।घटना के समय खंभे के पास खड़े दो युवक बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन बंदरों के आतंक से लोग सहमे हुए हैं। स्थानीय निवासी रोहित उपाध्याय ने बताया, बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलना भी खतरनाक हो गया है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए।शहर के गली मोहल्लों में बंदरों के झुंड सड़कों पर चलते हैं, लोग बंदरों के झुंड से डरकर अपने घरों की छतों और गलियों में जाने से परहेज कर रहे हैं। घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों को बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों के डर से कई लोगों ने अपने घरों की छत पर रखी पानी की टंकी पर लोहे के जाल से कवर करा रखा है।