
नदबई के गांव खांगरी में 4 किसानों की करीब 24 बीघा की कड़बी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। कड़बी में लगी आग से किसानों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण तुरंत आग बुझाने को दौड़ पड़े। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दी। सूचना पर नदबई नगर पालिका की 2 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मी शुभम और राजू ने बताया कि, रविवार को गांव खांगरी से सूचना मिली कि गांव के रहने वाले फतेह सिंह पुत्र डूंगर सिंह की 6 बीघा की कड़बी और 2 बिटोरा, गजेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह की 6 बीघा कड़बी, रविन्द्र सिंह पुत्र गोविंद सिंह की 5 बीघा की कड़बी और भगवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह की 7 ट्रॉली कड़बी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। सभी किसानों ने अपनी–अपनी कड़बी को एक जगह इकट्ठा कर के घेर में रखा हुआ था। जैसे ही कड़बी से धुंआ उठाने लगा। तो, पीड़ित किसान और आसपास के ग्रामीण तुरंत आग बुझाने को दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का खूब प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके।
ग्रामीणों ने तुरंत दमकल गाड़ी को सूचना दी। सूचना मिलते ही नदबई नगर पालिका की 2 दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी कमल और वीकेश ने बताया कि, आग से 4 किसानो का काफी नुकसान हुआ है।