
भरतपुर संभाग के डीग जिले के कामां थाना इलाके में कुछ स्कूल के बच्चों ने दूसरे स्कूल के बच्चे पर ब्लेड से हमला कर दिया। घायल बच्चे के माथे पर ब्लेड से बड़ा घाव हो गया। जिससे घायल स्टूडेंट खून में लथपथ हो गया। राहगीरों ने उसे तुरंत कामां के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल बच्चे का कहना है कि, स्कूल का स्टूडेंट उसे गालियां दे रहा था तभी जब उसे गालियां देने से रोका तो, उसने ब्लेड से मेरे ऊपर हमला कर दिया। घटना कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ले स्थित गोपीनाथ स्कूल की है।
घायल छात्र फैजल 8वीं क्लास में पढ़ता है। उसने बताया कि स्कूल की छुट्टी 4 बजे हुई थी। फैजल छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर निकला। तभी उसकी क्लास का एक आरिस नाम का स्टूडेंट उसे बेवजह गालियां दे रहा था। जब उसे गालियां देने से रोका तो, वह मेरे से झगड़ने लगा। आरिस के साथ और भी स्टूडेंट थे। तभी आरिस ने मेरे ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले के दौरान आरिस के साथ वाले स्टूडेंट ने मेरे हाथ पकड़ लिए, आरिस और उसके साथी ने मेरे ऊपर ब्लेड से हमला कर दिया और वे फरार हो गए।
छात्र के पिता मुबीन का कहना है कि, मैं घर पर बच्चे का इंतजार कर रहा था। कुछ देर बाद मेरे पास स्कूल के एक टीचर का फोन आया। उन्होंने मेरे से कहा आप जल्दी से जल्दी से अस्पताल आ जाइए। जिसके बाद में अस्पताल पहुंचा। मेरे बच्चे की हालत काफी गंभीर है, उसके चेहरे पर कई जगह ब्लेड लगा है। मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि, झगड़ा किस-किस के बीच हुआ है। मेरे बच्चे का काफी ब्लड बह चुका है। कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा का कहना है कि हमारे पास घटना की कोई सूचना नहीं है।