
नदबई के गांव न्यौठा स्थित श्री बाबू महाराज धाम में देर रात को प्रथम बार भव्य श्री बाबू महाराज के जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबू महाराज के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व पुष्पों का हार चढ़ाकर की गई। जागरण में राष्ट्रीय लोक गायक कृष्णा गुर्जर एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों को शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं गायक कृष्णा गुर्जर ने बाबू महाराज की लीलाओं व गौ माता को बचाने का आह्वान व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे सामाजिक और धार्मिक गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जागरण में मथुरा से आई गायिका पूजा डागुर ने भी अनेक धार्मिक प्रस्तुतियां दी और श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया। जागरण में मथुरा से पधारे कलाकारों द्वारा राधा और कृष्ण, सुदामा की मनमोहक झांकियां निकाली गईं। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। जागरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं बाबू महाराज के दर्शन करने पहुंचे और रात भर जागरण में भजनों का आनंद लिया। इसके बाद आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।