
रिटायर्ड शिक्षक के साथ धोखाधड़ी कर अज्ञात युवकों ने एटीएम कार्ड बदलकर 47,000 रुपए निकाल लिए। गांव अग्निपुरा के रहने वाले हरवीरसिंह एटीएम से रुपए निकालने आए थे। इसी दौरान एटीएम में पहले से मौजूद तीन अज्ञात युवकों ने उनकी सहायता के बहाने उनके एटीएम कार्ड को बदल दिया और पीड़ित को दूसरा एटीएम कार्ड देकर मौके से फरार हो गए। घटना नदबई कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम की है। शनिवार को पीड़ित ने नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है।
हरवीरसिंह ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि, जिस वक्त वह एक्सिस बैंक के एटीएम में गए थे, वहां पर तीन अज्ञात युवक पहले से मौजूद थे। इन युवकों ने मदद करने का नाटक करते हुए उनका ध्यान भटकाया और उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। अज्ञात युवक किसी और का एटीएम पीड़ित को दे गए। धोखाधड़ी के बाद इन युवकों ने हरवीरसिंह के कार्ड का उपयोग करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम से पहले 40,000 रुपए और बाद में 7,000 रुपए और निकाल लिए। इस घटना की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब उनके फोन पर बैंक से पैसे निकासी के मैसेज आए। पैसे निकलने के मैसेज देखते ही उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत घटना की सूचना नदबई थाने में दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। ताकि अज्ञात युवकों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।