
नदबई कस्बे के रेलवे फाटक के समीप स्थित अपना मंदिर में रविवार को विशाल अन्नकूट प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान के चरणों में मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं अन्नकूट महोत्सव को लेकर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि, अन्नकूट वितरण से पहले तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 15 नवंबर को रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ, 16 नवंबर को रामायण पाठ का समापन व पूर्णाहुति की गई। इसके पश्चात 17 नवंबर को अन्नकूट प्रसादी वितरण के साथ 3 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।
अन्नकूट प्रसादी वितरण के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। भक्तों ने भगवान की पूजा-अर्चना की और उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में भक्ति संगीत और जयकारों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि, 2 क्विंटल बाजरे से प्रसादी तैयार की गई। अन्नकूट महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। वहीं कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में भगवान जी की पूजा अर्चना कर अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया।