
नदबई क्षेत्र के गांव बढ़ा में अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन किया गया। अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ विधिविधान से पूजा अर्चना कर भगवान को भोग लगाकर हुआ। इसके बाद अन्नकूट प्रसादी भक्तों में वितरित की गई।
आचार्य मनोज कृष्ण शास्त्री ने बताया कि इस बार अन्नकूट प्रसादी के लिए करीब 1 क्विंटल बाजरे से प्रसादी तैयार की गई। प्रसादी को सबसे पहले भगवान को अर्पित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरित की गई। भक्त अन्नकूट प्रसादी पाने के लिए बड़े उत्साह के साथ कतार में खड़े रहे। प्रसादी वितरण के दौरान ‘जय श्रीकृष्ण’ और श्री गिरिराज महाराज के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। अन्नकूट प्रसादी में गांव और आस-पास से भी श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने बड़े ही प्रेम और आस्था के साथ अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया। अन्नकूट महोत्सव में ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। इस मौके पर रोहित उपाध्याय, विष्णु दत्त शर्मा, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश, लखन, प्रमोद, अभिषेक, भरत, गुड्डू लवानिया आदि मौजूद थे।