
नदबई के उपाध्याय पाड़ा के पास प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार को विशाल अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन किया गया। जहां करीब 1 क्विंटल बाजरे से तैयार अन्नकूट प्रसादी श्रद्धालुओं में वितरित की गई। सबसे पहले भगवान जी को भोग लगाया गया। उसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की।
जानकारी के अनुसार, उपाध्याय पाड़ा के पास प्राचीन शिव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी विशाल अन्नकूट प्रसादी महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूम धाम के साथ किया गया। अन्नकूट महोत्सव के तहत मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। साथ ही महिला श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। वहीं करीब 1 क्विंटल बाजरे से तैयार की गई प्रसादी का सबसे पहले पूजा अर्चना कर भगवान जी को भोग लगाया गया। उसके बाद प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। अन्नकूट महोत्सव में बड़ी संख्या में कस्बा सहित आसपास के लोगों ने भाग लिया और भगवान जी के जयकारे के साथ अन्नकूट प्रसादी का आनंद लिया। इस मौके पर रोहित उपाध्याय, कमलेश, सीमा, सुमन, चंचल, रितु, टीना, निर्मला, हरिओम, हर्षित, पवन, पिंटू, मिथलेश, शांति, प्रीति, विमला, अनूप, पुनीत, तुषार, राम, आशु लक्ष्मी सहित सैकड़ों की संख्या मे भक्त मौजूद थे।