
नदबई– डहरा मोड़ के पास देर रात को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मामा–भांजे को टक्कर मार दी। टक्कर से भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद डहरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भेजा।
घायल मामा के बेटे तुलाराम के अनुसार, नदबई निवासी पप्पू (56) पुत्र बाबूराम अपने भांजे बंटी के साथ टीवीएस एक्सएल मोटरसाइकिल पर सवार होकर नदबई से न्यामदपुर गांव जा रहे थे। जब वे डहरा मोड़ के पास पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में भांजा बंटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके मामा पप्पू को गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर डहरा चौकी पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल कर मृतक बंटी के शव को कब्जे में लेकर नदबई के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी, जिसके बाद मृतका के परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं, घायल मामा को उसके बेटे ने सुबह राजकीय उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल पप्पू के चेहरे पर गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।