
ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने जीजा के साथ मजदूरी करने अलवर जा रहे साले की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक अपने जीजा के साथ ट्रैक्टर पर बैठ अलवर मजदूरी करने के लिए जा रहा था। जहां गांव रोनिजा के पास ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे वह ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना नदबई नगर सड़क मार्ग पर गांव रोनिजा के पास बुधवार शाम की है।
मृतक के जीजा विजय ने बताया कि, विजय और गांव ऊंच का रहने वाला उसका साल रंजीत(23) बुधवार को गांव ऊंच से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर अलवर के लिए निकले थे। जैसे ही वह गांव रोनिजा के पास पहुंचे, तो ट्रैक्टर के चालक ने अचानक ट्रैक्टर की ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रैक्टर पर बैठ उसका साला रंजीत ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और पहिए के नीचे आ गया। घटना को देख जीजा ने हल्ला मचाया। जहां तुरंत ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर रोका।
घटना को देख आसपास ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायल रंजीत को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर रंजीत को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।