
शादी समारोह से लौटते समय बुधवार दोपहर को बाइक स्लिप होने से बाइक सवार पिता सहित 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर घायलावस्था में पड़ा देख राहगीरों ने घायलों को निजी वाहन से उपचार के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना नदबई-खेरली सड़क मार्ग पर कटारा गांव के समीप की है।
शादी में शामिल होकर वापस गांव लौटे रहे थे
गांव बरौलीछार निवासी पुष्पेंद्र पुत्र महावीर सिंह अपने बेटे मयंक और बेटी कृष्णा के साथ भरतपुर एक शादी समारोह में शमिल होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे। तीनों बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकले। जैसे ही वह नदबई-खेरली सड़क मार्ग पर कटारा गांव के पास पहुंचे। तो उनकी बाइक अचानक स्लिप हो गई, जिससे तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने की मदद, अस्पताल पहुंचाया
घटना के समय सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने घायलों को सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत निजी वाहन से तीनों घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल पुष्पेंद्र और उसके बेटे मयंक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।