
नेशनल हाईवे 21 पर गांव हंतरा गांव स्थित निजी होटल के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार 72 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई, जब की 1 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डहरा चौकी ने घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार देर रात की है।
डहरा चौकी ASI मुकेश ने बताया कि, सेवर थाना क्षेत्र के गांव निवासी मंगतू(72) और बलराम कार में सवार होकर भरतपुर से हलैना जा रहे थे। जैसे ही कार सवार NH 21 पर गांव हंतरा स्थित एक निजी होटल के पास पहुंचे, तो कार अचानक असंतुलित होकर आगे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि, कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की तेज आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। वहीं लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचन मिलते ही डहरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। जहां ईएमटी मनीष कुमार ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गांव हिंडोला निवासी मंगतूराम(72) पुत्र मूलाराम को डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल बलराम का डॉक्टरों ने इलाज किया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।