
भीलवाड़ा – रायला में सरकारी अस्पताल के नजदीक स्थित एक परचूनी शॉप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते शॉप में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग पर दमकल की मदद से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। हालांकि दुकानदार ने अब तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रायला थाने के दीवान सुनील कुमार ने बताया कि मेघरास हाल रायला निवासी जगदीश तेली की रायला सरकारी अस्पताल के नजदीक जोगणियां किराणा स्टोर के नाम से शॉप है। तेली रात को निर्धारित समय पर शॉप बंद कर घर चले गये। इसके बाद रात करीब 12 बजे अचानक शॉप में आग लग गई। इसकी भनक जब आस-पास के लोगों को लगी तो उन्होंने दुकानदार के साथ ही रायला पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद संगम मिल से दमकल वाहन को मौके पर बुलवाया गया। दमकल ने दो फेरे लगाकर आग पर डेढ़ घंटे बाद काबू पाया। इससे पहले इस दुकान में रखे घी, तेल के टिनों के साथ ही शक्कर सहित सभी परचूनी सामान व फर्नीचर आदि जलकर राख हो गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दुकानदार ने अब तक कोई रिपोर्ट इस घटना को लेकर पुलिस को नहीं दी है। वहीं आग के कारण भी सामने नहीं आये हैं।