
नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सुबह 9 बजे तक तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं विजिबिलिट 15 मीटर से भी कम रही। कोहरे और ठंड के चलते सड़क पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
सर्दी से राहत का अलाव बना सहारा
सर्दी से बचने के लिए लोग जगह-जगह अलाव जलाकर बैठे हैं। छोटे-बड़े दुकानदार भी ठंड के कारण अपनी दुकानों को देर से खोलने लगे हैं। वहीं ठंड और कोहरे के कारण बाजार में ग्राहकों की संख्या भी काफी कम हो गई है। सुबह के समय बाजार लगभग सुनसान नजर आता है, जबकि दिन में धूप निकलने के बाद ही बाजार में कुछ चहल-पहल देखने को मिलती है।
स्कूल बंद, बच्चे मस्ती के मूड में
सर्दी के चलते बच्चों के स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। बच्चे इस मौसम का आनंद उठाते हुए खेल-कूद और अन्य गतिविधियों में व्यस्त हैं। कुछ बच्चे अलाव के पास बैठकर कहानियों का आनंद लेते दिखे, तो कुछ गली-मोहल्लों में क्रिकेट खेलते नजर आए।