
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 60वें प्रांत अधिवेशन का आयोजन 29 दिसंबर को इस बार भरतपुर में किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अधिवेशन का पोस्टर विमोचन नदबई में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने आगामी अधिवेशन की तैयारियों को लेकर उत्साह जताया।
15 वर्षों बाद भरतपुर में आयोजन
एबीवीपी के हर्ष लवानिया ने बताया कि, यह प्रांत अधिवेशन 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भरतपुर की धरती पर हो रहा है। यह अधिवेशन 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा। इस चार दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से कई कार्यकर्ता भाग लेंगे। हर्ष ने कहा कि, अधिवेशन के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता और शैक्षिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही समाज और शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद की भूमिका पर भी प्रकाश डाला जाएगा।
समाज परिवर्तन में अहम भूमिका
पूर्व नगर मंत्री शुभम कटारा ने बताया कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन ही नहीं, बल्कि समाज संगठन भी है। परिषद के कार्यकर्ता सालभर समाज परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में युवाओं को समाज सेवा और नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस मौके पर नवीन फौजदार, दीपक, रवि, मयंक, राकेश, अजय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।