
नदबई तहसील के कबई गांव में एक ही रात में 6 घरों में हुई चोरी की बड़ी वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की। घटना से दुखी और परेशान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चार दिन में चोरी का खुलासा करने की मांग की।वहीं नदबई विधायक जगत सिंह को चोरी की सूचना मिली, तो विधायक भी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह मुख्यमंत्री का क्षेत्र है, फिर भी यहां हर रोज चोरी की वारदातें हो रही हैं। इससे साफ है कि पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह से फेल हो चुकी है।” विधायक ने सीओ अमर सिंह को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस को चार दिन के भीतर चोरी का खुलासा करना होगा।थाने में मौजूद पीड़ित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर चार दिनों में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार नहीं किया और चोरी का सामान बरामद नहीं किया, तो वे पांचवें दिन थाने के सामने आत्मदाह करेंगे। पीड़ितों ने कहा कि उनकी मेहनत की कमाई को लूटने वाले चोरों पर कार्रवाई न होने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।