
नदबई क्षेत्र के बरौलीछार गांव में काका जी मंदिर के पास एक घेर में बने छप्परपोश घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस भीषण आग ने न केवल 5 बीघा के तूरे बल्कि कटर ट्रैक्टर मरघाट, छोटा सिलेंडर सहित कई कीमती सामान को भी जलाकर राख कर दिया। घटना के दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को बुलाना पड़ा। घटना देर रात 1 से 1:30 बजे के बीच की बताई जा रही है।लाखों का नुकसान,पीड़ित का रो–रो कर बुरा हालजानकारी के अनुसार गांव बरौलीछार के रहने वाले घिसा पुत्र नाहर सिंह ने बताया कि, वह अपने छप्परपोश घर में रात को सो रहा था। रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच अज्ञात कारणों से छप्परपोश घर में आग लग गई। पीड़ित ने बताया कि, जैसे ही आग लगता देखा तो, पीड़ित ने हल्ला मचाया। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन, देखते ही देखते आग फैलती चली गई। आग लगने से 5 बीघा का तूरा पूरी तरह जल गया। इसके अलावा, छप्पर में रखा कटर ट्रैक्टर, मरघाट, 2 पंखे, 2 अनाज के कट्टे, 2 डेचा के कट्टे, रजाई,गद्दा और छोटा सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। पीड़ित के अनुसार, इस आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों में मची अफरा–तफरी घटना देर रात करीब 1 से 1:30 बजे की बताई जा रही है, रात को धुंध होने से ग्रामीणों को भी पता नहीं चल सका, जब पीड़ित ने हल्ला किया तब गांव के आसपास के कुछ लोग पहुंचे। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी। दमकल टीम ने आग पर पाया काबूघटना की सूचना मिलने पर नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची। फायरमैन सुरेंद्र कुमार, शुभम शर्मा, ऐश्वर्य सिंह और फायर ड्राइवर जतिन सिंघल ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।