
भरतपुर के काकाजी मार्केट में मंगलवार हादसा हो गया। मार्केट में एक दुकान की पहली मंजिल का छज्जा भरभराकर रोड पर आ गिरा। मलबे के साथ सजावट की लड़ियां उतार रहा इलेक्ट्रीशियन भी रोड पर आ गिरा। टीनशेड के नीचे बैठा टेलर और एक ग्राहक भी चपेट में आ गए।
चश्मदीद और स्थानीय निवासी अंशु पाराशर ने बताया कि, काकाजी मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले बंटू ने पहली मंजिल के छज्जे पर बिजली की सजावट कराई थी। मंगलवार को सजावट उतारने के लिए इलेक्ट्रीशियन अमित को बुलाया था। इलेक्ट्रीशियन बिजली की लड़ियां उतार रहा था। इसी दौरान पूरा छज्जा भरभरा कर बंटू की दुकान के टीनशेड पर गिरा। मलबे के साथ ही इलेक्ट्रीशियन भी रोड पर आ गिरा।
उस वक्त टीनशेड के नीचे बंटू की दुकान के बाहर टेलर मोहर सिंह सिलाई का काम कर रहा था। टेलर के पास एक ग्राहक खड़ा था, जो सिलाई के काम से आया था। मलबा टीन पर गिरते ही टेलर सिलाई मशीन छोड़ भागा, जबकि ग्राहक चपेट में आ गया। उसके पैरों पर गंभीर चोट लगी। बंटू की दुकान उस वक्त बंद दी।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आते-जाते लोग रुक गए। हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार ने तुरंत वाहन रोका और मलबे में दबे लोगों की तरफ दौड़ा। इस दौरान एक ई-रिक्शा भी चपटे में आने से बचा। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। घायल इलेक्ट्रीशियन खड़ा होकर टहलने लगा। दुकानदारों ने उसे संभाला और पास में बड़े दरवाजे के चबूतरे पर बैठाया।
टेलर की दुकान पर खड़ा ग्राहक सबसे ज्यादा चोटिल हुआ। मलबा उसके पैरों पर आकर गिरा। वह सिलाई मशीन के नीचे दब गया। उसे लोगों ने निकाला और घटनास्थल से कुछ फीट दूर ले गए। हादसे के बाद कपड़ा व्यापारी बंटू ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।