
गांव लखनपुर एवं उप तहसील कार्यालय व थाना लखनपुर मे जलदाय विभाग द्वारा फ्लोराइड युक्त खारे पेयजल सप्लाई को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपतहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया है। महेश लखनपुर ने बताया कि, गांव लखनपुर मे जलदाय विभाग के सारे बोरवेल खारे हो चुके है। फ्लोराइड युक्त जहरीले खारे पानी को पीने से स्थानीय निवासियों में पेट की बिमारियां फैल रही हैं। घुटनों में दर्द आम समस्या बन गयी है। लोगों की दैनिक कार्य क्षमता प्रभावित हो रही है। बोरबलों के पानी का अत्यधिक टीडीएस बढा हुआ है, फिर भी जलदाय विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। सरकारों द्वारा पेयजल पर करोड़ों रुपये खर्च करने पर भी लोग फ्लोराइड युक्त जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह से बोरबलों के पानी की जांच के साथ नवीन मीठे पानी के बोरबेल स्वीकृत करवाने की मांग की है। ऊधर, समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र धरना प्रदर्शन करने की चेतावानी दी है। इसकी जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच समयसिंह जाटव, विजय सिंह जाटव, सूरज बघेल, गजराज लश्करी, रामसिंह, अजमत बघेल, परसराम पंडित, नवनीत, इंदरसिंह, समंदर, मानसिंह, सुभाष जाटव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।