भीलवाड़ा में पता पूछने के बहाने सोने की चेन लूटी: 80 साल की महिला ने बदमाश को दबोचा, बदमाश को पुलिस के हवाले किया

भीलवाड़ा शहर के मैन सेक्टर शास्त्रीनगर में घर के बाहर गेट पर खड़ी महिला से पता पूछने के बहाने बदमाश ने सोने की चेन झपट ली और भागने लगा, लेकिन तभी 80 साल की इस महिला ने साहस दिखाते हुये बदमाश की बाइक को पकड़ लिया और चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर नजदीक ही मंदिर से आये लोगों ने इस बदमाश को दबोचकर उसकी पिटाई कर दी और बाद में कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर उक्त बदमाश से पूछताछ शुरु कर दी।

मैन सेक्टर, शास्त्रीनगर निवासी छगनलाल जैन ने बताया कि उनकी 80 वर्षीया पत्नी सुशीला शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे घर के बाहर फाटक के पास खड़ी थी। इस दौरान बाइक लेकर एक बदमाश वहां आया। बाइक से उतरकर यह बदमाश पता पूछने के बहाने सुशीला के पास आया। सुशीला ने उक्त बदमाश द्वारा पूछे गये ऐड्रेस के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, तभी बदमाश ने झपट्टा मारकर सुशीला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। आधी चेन बदमाश के हाथ में चली गई, जबकि आधी सुशीला ने अपने हाथ में पकड़ ली।

उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद यह बदमाश बाइक पर बैठकर भागने लगा तो सुशीला ने साहस दिखाया और उसकी बाइक को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद सुशीला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घर के नजदीक ही मंदिर से चार-पांच लोग सुशीला की मदद को आ गये और उन्होंने इस बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इस बदमाश को पिटाई करने के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर, कोतवाली पुलिस ने बताया कि छगन लाल जैन की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मौके से पकड़े गये आरोपित को डिटेन किया है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *