
नदबई में खंगारी बाईपास पर सड़क के किनारे रखी करीब 2 बीघा की कड़बी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से कड़बी पूरी तरह से जल कर राख हो गई। सूचना पर पहुंची नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना शनिवार सुबह की है।
दमकल कर्मी शुभम ने बताया कि, सूचना मिली कि नदबई खांगरी बाईपास के पास सड़क किनारे रखी किसान सोनदेई की 2 बीघा की कड़बी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। कड़बी से धुंआ उठता देख तुरंत किसान और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली सकी। ग्रामीणों ने आग की सूचना नदबई नगर पालिका की दमकल गाड़ी को दी। सूचना पर पालिका की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
इसी तरह गांव अरोदा में बिजली के तारों में हुई शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण खेत में रखी करीब 9 ट्रॉली कड़बी जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई। फायरमैन राजू ने बताया कि, गांव अरोदा के रहने वाले होरिलाल, करतार सिंह और बज्जू ने अपनी– अपनी कड़बी को खेत में रखा हुआ था। ऊपर से जा रही बिजली के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और नीचे रखी कड़बी में आग लग लगी। आग लगने से करीब 9 ट्रॉली कड़बी जल गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग से किसानों का काफी नुकसान हुआ है।