
नदबई-डहरा सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हुआ। जब अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नदबई निवासी सक्षम (20) और हितेश (20) भरतपुर कॉलेज जा रहे थे। जब वे गांव बुढ़वारी के पास पहुंचे, तो अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक फिसल गई और दोनों युवक गिरकर घायल हो गए। दोनो युवकों को सड़क पर घायलावस्था में पड़ा देख मौके से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई और घायलों को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सक्षम को गंभीर चोटें आई हैं, खासकर चेहरे और पैर पर, जबकि हितेश को हल्की चोटें लगी हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।