
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के 5 लोग और दूसरे पक्ष के 4 घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना नदबई क्षेत्र के गांव पिपरऊ में मंगलवार शाम को हुई।
ASI ज्ञानसिंह ने बताया कि, गांव पिपरऊ में जमीनी को लेकर एक पक्ष के नरेंद्र और दूसरे पक्ष के संतोष में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम को दोनों पक्षों में लाठी डंडों से जमकर मारपीट हो गई। मारपीट ऐसी की दोनों पक्षों के 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि, नरेंद्र पक्ष से राधेश्याम(25) पुत्र बेनी, संतोष(42), नरेंद्र(49), कृष्णगोपाल(46) और सुरेंद्र(42) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी पांचों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं संतोष पक्ष से संतोष(38) पुत्र राधाकृष्ण, धीरज(65) पत्नी जगदीश, जगदीश(66) पुत्र खुशीराम और इंद्रा(45) घायल हो गए। जिनमें से संतोष की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर घायलों का मेडिकल कराया।