
नदबई– क्षेत्र के गांव खांगरी में सड़क के दोनों ओर कर रखे पक्के अतिक्रमण को तहसीदार ने जेसीबी की सहायता से हटवाया। तहसीदार कैलाश गौतम ने बताया कि, नदबई से हलैना रोड का चौड़ीकरण किया जाना है। लेकिन गांव खांगरी में 48 लोगों ने सड़क के दोनों ओर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया हुआ था। जिससे चौड़ीकरण का काम नहीं हो पा रहा था। अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। जिसके बाद कुछ लोगों ने अतिक्रमण को खुद हटा लिया था। जिन अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, तो मंगलवार को तहसील प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। तहसीलदार ने बताया कि, अतिक्रमणकारियों को समझाइश कर अतिक्रमण हटवाया गया है। साथ ही आगे से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई।
आप को बता दें कि, नदबई से हलैना रोड का 14 करोड़ रुपए की लागत से चौड़ीकरण होना है। लेकिन, गांव खांगरी व भौसिंगा में जगह-जगह सड़क किनारे लोगों ने पक्का अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण होने के चलते सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा। जहां प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस भी जारी किए जा चुके थे। नोटिस के बाद कुछ लोगों ने अतिक्रमण तो हटया, लेकिन कुछ लोगों ने नोटिस को महज नोटिस समझकर टाल दिया। अब प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अब नदबई से हलैना रोड के चौड़ाईकरण का काम गति पकड़ेगा। जिससे लोगों को आवागमन करने में आसानी होगी।