
नदबई में बिजली विभाग द्वारा कल 33/11 केवी सब स्टेशन डहरा मोड़ पर मेंटेनेंस कार्य एवं उच्च क्षमता के पॉवर ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट का काम किया जाएगा। जिसके चलते कल बुधवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। जेईएन सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि, जिससे डहरामोड़ जीएसएस से सम्बंधित 11 केवी फीडर प्राउस हॉस्पीटल, होटल मेडले, शाहपुर, परसवारा, गादोली, डहरा, हंतरा ag व हंतरा स्पेशल फीडर प्रभावित रहेंगे।