अचानक मौसम बदलाव, चलने लगी तेज हवा: नुमाइश में लगे झूले गिरे, दुकानों के टैंट उड़े, लाखों का हुआ नुकसान

भरतपुर – जिले में सोमवार अचानक मौसम ने खाया पलटा और अचानक बारिश शुरू हो गई। साथ ही तेज हवा चली। तेज हवा ने जसवंत मेला प्रदर्शनी में जमकर तबाही मचाई। मेले में एक बड़ा झूला दूसरे झूले के ऊपर गिर गया। करीब 40 दुकानों का टैंट और सामान उड़ गया। तेज हवा से जसवंत मेला प्रदर्शनी में काफी नुकसान हुआ है। व्यापारी अभी तक नुकसान का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं।

बारिश करीब 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुई। सुबह से जिलेभर में धूप निकल रही थी। करीब 1 बजे अचानक मौसम बदला और घने बादल छा गए। देखते-देखते तेज हवाएं चलने लगी। जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। हवा के साथ चली बारिश के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई।

बारिश के साथ चली तेज हवा ने जसवंत मेला प्रदर्शनी में जमकर तबाही मचाई। मेले में लगा गोल झूला नाव वाले झूले पर गिर गया। करीब 40 दुकानों का टैंट और खुले में रखा सामान हवा में उड़ गया। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है। व्यापारी इस तबाही से काफी सदमे में हैं। व्यापारी नुकसान का हिसाब भी नहीं लगा पा रहे। मेले में सर्कस का टैंट उड़ गया। दुकानों की बल्लियां उखड़ गई। मेले में लगे सीसीटीवी कैमरे टूट गए।

इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय खरीफ की फसल पूरी तरह से कट चुकी है। अब रवि की फसल बुवाई का समय है। जिन किसानों ने सरसों और गेहूं की फसल बो दी है। उन किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण फसल खत्म हो सकती है और, जिन किसानों ने फसल नहीं बोई है। उन किसानों को पानी सूखने तक का इंतजार करना पड़ेगा।

  • Related Posts

    नदबई में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकराई: 3 युवक हुए गंभीर रूप से घायल; 1 युवक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर, नदबई खेरली सड़क मार्ग पर हुआ हादसा

    नदबई खेरली सड़क मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। जिससे बाइक सवार 3 युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से…

    नदबई से बड़ी खबर: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी; नदबई के 2 युवक गंभीर रूप से घायल

    नेशनल हाईवे 21 पर गांव अरौदा के पास शुक्रवार तड़के एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में कार में सवार दो युवक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *