दौसा में 10th क्लास के 2 बच्चों के बीच हुआ ऐसा झगड़ा: 1 बच्चे का काटा गला; दरी बिछाने की बात पर हुआ झगड़ा–पुलिस

दौसा जिले के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा में स्कूली बच्चों का ऐसा विवाद हुआ कि एक छात्रा का गला काट दिया गया। जिसके बाद यह स्कूल अब चर्चाओं में आ गया है, आज स्कूल के बाहर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी देर समझाइश के बाद जाम खुलवाया। दरअसल, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा में मंगलवार को महेश सैनी और राहुल सैनी नामक दो छात्रों के बीच दरी पट्टी पर बैठने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था, इस झगड़े में दोनों दसवीं क्लास के छात्रों की ड्रेस भी फट गई थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने छुट्टी होने से 15 मिनट पहले ही दोनों बच्चों को ड्रेस सिलवाने के लिए दर्जी के पास भेज दिया था। इसके बाद स्कूल की छुट्टी हो गई और दोनों बच्चे अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में महेश सैनी नामक छात्र पर जानलेवा हमला हुआ और छात्र महेश का गला काट दिया गया। छात्र महेश पूरी तरह लहूलूहान हो गया और उसे तत्काल दौसा जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने छात्र का उपचार किया, लेकिन छात्र के गले काटने की घटना से समूचे जिले में हड़कंप मच गया और पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल महेश सैनी के साथ जिस छात्र का झगड़ा हुआ था, वह अभी फरार है।

  • Related Posts

    🎉 RBSE 10वीं का रिजल्ट घोषित! छात्रों में खुशी की लहर, जानें कैसे चेक करें अपना स्कोर 📢

    राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों और अभिभावकों के बीच इंतज़ार अब लगभग खत्म हो चुका है। रिजल्ट जारी हो चुका है – ऐसी…

    नदबई में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई परेशानी: जनजीवन प्रभावित; 15 मीटर से कम रही विजिबिलिटी; ठंड से बचने के लिए अलाव बना सहारा

    नदबई क्षेत्र में शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। सुबह से ही कोहरे की चादर ने पूरे इलाके को ढक लिया, जिससे वाहन…

    One thought on “दौसा में 10th क्लास के 2 बच्चों के बीच हुआ ऐसा झगड़ा: 1 बच्चे का काटा गला; दरी बिछाने की बात पर हुआ झगड़ा–पुलिस

    1. The beauty of your writing lies not only in the clarity of your ideas but in the way you allow those ideas to breathe and grow. Each sentence feels like a step forward, yet it’s not rushed. There’s time to pause and reflect between the lines, and in that space, the words take on a life of their own. It’s rare to find writing that feels so alive.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *